Home » Mobile Review » Lumio Vision QLED TV 10 अप्रैल को लॉन्च होगा – Sony-Samsung को मिलेगी टक्कर!

Lumio Vision QLED TV 10 अप्रैल को लॉन्च होगा – Sony-Samsung को मिलेगी टक्कर!

Lumio Vision QLED TV

Lumio Vision QLED TV: Circuit House Technologies का नया ब्रांड Lumio अपने नए Lumio Vision QLED TV 10 अप्रैल को भारत में लॉन्च कर रहा है। इस सीरीज में Vision 7 और Vision 9 मॉडल दिया गया हैं, जो शानदार पिक्चर क्वालिटी और इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस देने का वादा करते हैं। आइये इस टीवी के बारे में डिटेल्स में जानते है।

प्रीमियम मिनी-लेड एक्सपीरियंस

Lumio Vision 9 को ब्रांड का फ्लैगशिप मॉडल माना जा रहा है, जिसमें Blue Mini-LED बैकलाइट टेक्नोलॉजी दी गई है। यह टेक्नोलॉजी ब्राइटनेस और कंट्रास्ट को शानदार तरीके से कंट्रोल करती है, जिससे आपको डीपर ब्लैक्स और ब्राइटर हाइलाइट्स मिलते हैं।

अगर आपके रूम में बहुत रोशनी है, तब भी पिक्चर क्रिस्टल क्लियर दिखेगी। इसके साथ ही, इसमें 1,000,000:1 कंट्रास्ट रेश्यो वाला लोकल डिमिंग फीचर भी दिया गया है, जो हर सीन को ज्यादा डिटेल्ड और रियलिस्टिक बनाता है।

Advertisements

Lumio Vision 9 115% DCI-P3 कलर गैमट को कवर करती है और इसका ΔE 1.44 है, जो बताता है कि यह टीवी कलर्स को बिल्कुल वैसे ही दिखाएगी जैसे फिल्ममेकर्स ने इन्हें डिजाइन किया था। सोनी की टीवी से शानदार कलर गैमट के साथ आने वाली है, यह टीवी सचमुच सिनेमा एक्सपीरियंस देगा।

Lumio Vision 7

Vision 9 के मुकाबले थोड़ा कम प्रीमियम, लेकिन Vision 7 भी कमाल की पिक्चर क्वालिटी ऑफर करती है। इसमें Blue LED बैकलाइट टेक्नोलॉजी दी गई है और पीक ब्राइटनेस 400 निट्स तक है। इसमें भी Premium QLED टेक्नोलॉजी और डेडिकेटेड क्वांटम डॉट लेयर दी गई है, जो कलर एक्युरेसी को शानदार बनाती है। यह टीवी 110% DCI-P3 कलर गैमट को कवर करती है और इसका ΔE 1.08 है, जो कलर फिडेलिटी के मामले में कई हाई-एंड टीवी को पीछे छोड़ सकता है।

डॉल्बी विजन और एक्ट III साउंड इमर्सिव ऑडियो-विजुअल एक्सपीरियंस दोनों मॉडल्स डॉल्बी विजन सपोर्ट करते हैं, जो कंट्रास्ट और कलर को और भी शानदार बनाता है। साउंड के मामले में Lumio ने “Act III Sound” सिस्टम दिया है, जिसमें 30W के स्पीकर्स और क्वाड-ड्राइवर सेटअप (2 फुल-रेंज ड्राइवर्स + 2 ट्वीटर्स) दिया गया हैं।

इसका स्पीकर कैविटी नॉर्मल स्पीकर्स से 150% बड़ा है, जिससे बेस और क्लैरिटी शानदार हो जाती है। 24-बिट ऑडियो प्रोसेसिंग और 88.2 kHz सैंपलिंग रेट के साथ यह टीवी आपको थिएटर जैसा एक्सपीरियंस देगी।

इसमें डॉल्बी एटमॉस और eARC सपोर्ट भी दिया गया है, इसका मतलब अगर आप एक्सटर्नल साउंड सिस्टम या हाई-इम्पीडेंस हेडफोन्स का यूज करते हैं, तो यह टीवी उन्हें भी शानदार क्वालिटी देगी।

Advertisements

TLDR इंटरफेस

Lumio ने एक नया यूजर इंटरफेस TLDR लॉन्च किया है, जो म्यूजिक और स्पोर्ट्स कंटेंट को एक ही डैशबोर्ड पर लाता है। इसे “जीरो फ्रिक्शन” एक्सपीरियंस के तौर पर डिज़ाइन किया गया है, जिससे आप अपने पसंदीदा कंटेंट को आसानी से ओपन कर सकते है।

कीमत और उपलब्धता

Lumio Vision QLED TV सीरीज 10 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगी और इसे Amazon India पर सेल किया जाएगा। इन टीवी को Dixon Technologies मैन्युफैक्चर करेगी, जो भारत में क्वालिटी और ड्यूरेब्लिटी के लिए जनि जाती है। कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि यह सोनी और सैमसंग जैसे ब्रांड्स के मुकाबले कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग में होगी।

अगर आप एक प्रीमियम QLED TV चाहते हैं जो शानदार पिक्चर क्वालिटी, इमर्सिव साउंड और स्मार्ट फीचर्स ऑफर करे, तो Lumio Vision सीरीज आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join
Scroll to Top