Home » Mobile Review » Galaxy M56 5G और F56 5G BIS सर्टिफिकेशन के साथ कन्फर्म – जानें फीचर्स और लॉन्च डेट!

Galaxy M56 5G और F56 5G BIS सर्टिफिकेशन के साथ कन्फर्म – जानें फीचर्स और लॉन्च डेट!

Galaxy M56 5G and F56 5G

Samsung, अपने शानदार स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है, इंडिया में दो नए स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy M56 और Galaxy लॉन्च करने की तैयारी में है। इन दोनों फोन्स को इंडियन BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, और अब तो Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट पर इनके सपोर्ट पेज भी लाइव हो गए हैं, इसका मतलब है कि इनका लॉन्च अब बहुत जल्द होने वाला है।

ये नए मॉडल्स Galaxy M55 5G और Galaxy F55 5G के अपग्रेडेड वर्शन होंगे, मतलब फीचर्स तो लगभग वैसे ही होंगे, लेकिन कुछ धमाकेदार अपग्रेड्स हो सकते है। आइये इस स्मार्टफोन्स के बारे में डिटेल्स में जानते है।

Samsung Galaxy M56 5G, Galaxy F56

TechOutlook पब्लिकेशन ने सबसे पहले ये खबर दी कि इन डिवाइसेज के सपोर्ट पेज ऑनलाइन देखे गए हैं। इनके मॉडल नंबर हैं SM-M566B/DS और SM-E566B/DS, जिन्हें Galaxy M56 5G और Galaxy F56 5G माना जा रहा है। Galaxy M55 5G का मॉडल नंबर SM-M556B/DS था, और Galaxy F55 5G का SM-E556B/DS। मॉडल नंबर में जो “DS” है, वो डुअल-सिम सपोर्ट को इंडिकेट करता है, जो कि आजकल के ज्यादातर Galaxy स्मार्टफोन्स में होता ही है। और हो सकता है कि इन नए फोन्स में दोनों सिम स्लॉट पर 5G का सपोर्ट भी मिले।

Advertisements

Galaxy M56 को Samsung की बांग्लादेश वेबसाइट पर भी देखा गया है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये डिवाइस जल्द ही वहां भी लॉन्च हो सकता है। इंडियन वेबसाइट पर जो सपोर्ट पेज हैं, उनमें इन नए फोन्स के बारे में कोई और खास जानकारी नहीं दी गई है। इनके स्पेसिफिकेशन्स को लेकर अभी कोई कन्फर्म डिटेल्स नहीं हैं, जैसे कि कैमरा कैसा होगा, बैटरी कितनी दमदार होगी, डिस्प्ले में क्या नया मिलेगा। ये सब तो लॉन्च के बाद ही पता चलेगा।

BIS वेबसाइ

ये दोनों फोन्स BIS (Bureau of Indian Standards) वेबसाइट पर भी नजर आए हैं। BIS सर्टिफिकेशन किसी भी फोन के इंडिया में लॉन्च होने से पहले जरूरी होता है, तो इससे ये बात और भी पक्की हो जाती है कि Samsung इन फोन्स को जल्द ही हमारे देश में लॉन्च करने वाला है। BIS लिस्टिंग में भी इनके फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। मतलब Samsung अभी सब कुछ सीक्रेट रखना चाहता है, ताकि लॉन्च के टाइम पर एक बड़ा सरप्राइज मिल सके।

Galaxy A56 5G

Galaxy A56 5G (मॉडल नंबर SM-A566B/DS) भी पब्लिक डोमेन में नजर आया है। अब इससे ये उम्मीद की जा रही हैं कि क्या M56 और F56 के स्पेसिफिकेशन्स दूसरे Galaxy मॉडल्स से अलग होंगे। Samsung अलग-अलग सीरीज में थोड़े-बहुत बदलाव तो करता ही है, ताकि हर तरह के यूजर को उनकी पसंद का फोन मिल सके। तो हो सकता है कि M56 और F56 में भी कुछ ऐसे फीचर्स हों जो इन्हें A56 5G से अलग बनाते हों।

ब्लूटूथ SIG डेटाबेस

एक और छोटा सा क्लू मिला है ब्लूटूथ SIG डेटाबेस से। पिछली बार जो Galaxy M55 5G लॉन्च हुआ था, उसमें ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट था। अब ये देखना आकर्षक होगा कि Samsung आने वाले मॉडल्स में इस फीचर को अपडेट करता है या नहीं। आजकल तो ज्यादातर नए फोन्स में ब्लूटूथ का लेटेस्ट वर्जन देखने को मिलता है, तो उम्मीद तो यही है कि M56 और F56 में भी कुछ नया लॉन्च हो सकता ,है.

पार्ट्स का इम्पोर्ट

रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इन फोन्स के अलग-अलग कंपोनेंट्स, जैसे कि बैटरी, डिस्प्ले, माइक्रोफोन और दूसरे पार्ट्स, साउथ कोरिया से इंडिया में टेस्टिंग के लिए इम्पोर्ट किए जा रहे हैं।

Advertisements

Samsung Galaxy M56 और Galaxy F56 सपोर्ट पेज का लाइव होना और BIS सर्टिफिकेशन मिला है और ये फोन्स बहुत जल्द इंडिया में लॉन्च होने वाला हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join
Scroll to Top