CMF: अगर आप नया, यूनिक और बजट फ्रेंडली कीमत में शानदार स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो Nothing की सब-ब्रांड CMF जल्द ही CMF Phone 2 Pro को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इस बार सिर्फ फोन के साथ- साथ नए ऑडियो प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए जाएंगे, जो आपके म्यूज़िक एक्सपीरियंस को भी अलग लेवल पर ले जाएंगे। आइये इन स्मार्टफोन्स के बारे में डिटेल्स में जानते है।
कैमरा
CMF Phone 2 Pro, CMF ब्रांड की दूसरी लॉन्च है, जो पहले फोन के बाद अब एक शानदार और ज्यादा एडवांस्ड वर्ज़न लॉन्च होने वाला है। टीज़र में दिखाए गए दो बड़े गोल सर्कल और एक छोटा ग्रे सर्कल कैमरा सेटअप को शो करता हैं। उम्मीद है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें एक मेन कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर और एक पोर्ट्रेट लेंस दिया जायेगा। इसके साथ एक छोटा ऑरेंज सर्कल भी देखा गया है, जो फ्लैश के लिए है।
डिज़ाइन
CMF ब्रांड की पहचान उसकी यूनिक डिज़ाइन लैंग्वेज है। इस बार भी कंपनी ने अपने डिज़ाइन एलिमेंट्स को शानदार बनाने वाली है। लेटेस्ट टीज़र में फोन के कोने पर एक मेटैलिक टेक्सचर, एक स्क्रू और डिटेल्ड फिनिशिंग दी गयी है, जिससे पता चलता है की, यह फोन एक बार फिर से कस्टमाइज़ेबल बैक कवर के साथ आएगा। यूज़र्स स्क्रू की मदद से इसमें लैनयार्ड या दूसरी एक्सेसरीज़ अटैच कर सकते है।
स्पेसिफिकेशन और टेक्निकल डिटेल्स
CMF Phone 2 Pro में आपको कुछ शानदार और अपग्रेडेड फीचर्स मिल सकते हैं। इस फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया जा सकता है, जो परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार है। इसका स्क्रीन साइज लगभग 6.3 इंच होगा, जो कि पिछली बार के 6.67 इंच से थोड़ा छोटा है लेकिन कॉम्पैक्ट और यूज़र फ्रेंडली होगा।
CMF Buds 2 सीरीज़
स्मार्टफोन के साथ-साथ CMF अपने नए ऑडियो प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करने वाला है। इस इवेंट में तीन नए ईयरबड्स लॉन्च किए जाएंगे। CMF Buds 2 – पिछले मॉडल का अपग्रेडेड वर्ज़न, CMF Buds 2a – बजट-फ्रेंडली नया ऑप्शन, CMF Buds 2 Plus – बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ, मिड-रेंज ऑडियो लवर्स के लिए। ये तीनों प्रोडक्ट्स, CMF Buds Pro 2 के नीचे की रेंज में होंगे लेकिन साउंड क्वालिटी के मामले में किसी से कम नहीं होंगे।
लॉन्च डेट और टाइमिंग
ये डिवाइस 28 अप्रैल 2025 को 2PM BST / 6:30 PM IST को लॉन्च होगा। कंपनी इस इवेंट में सभी डिटेल्स शेयर करेगी और तभी प्री-ऑर्डर या बिक्री की जानकारी भी सामने आएगी। अगर आप एक ऐसा फोन लेना चाहते हैं जो टेक्निकली और डिज़ाइन के मामले में भी यूनिक हो, तो CMF Phone 2 Pro आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। इसका ट्रिपल कैमरा सेटअप, कस्टमाइज़ेबल बॉडी और MediaTek का दमदार प्रोसेसर इसे बाकियों से अलग बनाता है। जो लोग म्यूज़िक लवर्स हैं उनके लिए CMF Buds 2 सीरीज़ एक शानदार एडिशन हो सकता है।