Home » Mobile Review » Samsung Galaxy S23 Ultra में One UI 7 अपडेट – जानें नई फीचर्स और चेंज!

Samsung Galaxy S23 Ultra में One UI 7 अपडेट – जानें नई फीचर्स और चेंज!

Samsung Galaxy S23 Ultra
Advertisements

Samsung Galaxy S23 Ultra: Samsung ने अपने Galaxy S23 सीरीज के यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर दी है। कंपनी ने Android 15 One UI 7 बीटा अपडेट जारी कर दिया है। ये अपडेट Galaxy S23, S23+ और S23 Ultra स्मार्टफोन्स के लिए है। कंपनी ने पहले ही वादा किया था कि ये अपडेट जल्द ही आएगा, और अब ये आ गया है। इस अपडेट के साथ यूजर्स को कई नए फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते है।

नए फीचर्स

ये अपडेट सिर्फ Android 15 के नए फीचर्स ही नहीं लाता, इसमें मार्च 2025 का Android सिक्योरिटी पैच भी दिया गया है। इसका मतलब है कि यूजर्स को नए फीचर्स के साथ-साथ शानदार सेफ्टी फीचर भी मिलेगी। Samsung ने ये अपडेट Galaxy Z Fold6 और Galaxy Z Flip6 को अपडेट देने के बाद जारी किया है। कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि Galaxy Tab S10 सीरीज और Galaxy A55 को भी ये अपडेट इस मार्च के अंत तक मिल जाएगा।

One UI 7 फीचर्स

Samsung ने बताया है कि One UI 7 में यूजर्स को कई नए और इंटरेस्टिंग विसुअल चेंज देखने को मिलेंगे। यूजर्स अपने फोन को पहले से ज्यादा पर्सनलाइज कर पाएंगे, इसका मतलब अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज कर पाएंगे। ये अपडेट प्रोडक्टिविटी को भी बढ़ाएगा, जिससे यूजर्स अपने फोन को और शानदार तरीके से यूज कर सकेंगे। Samsungने यूजर्स को कहा है, है कि वो बीटा प्रोग्राम के समय अपने फीडबैक और सुझाव दें, ताकि कंपनी फाइनल अपडेट को और बेहतर बना सके।

Advertisements

अपडेट

अगर आप Galaxy S23 सीरीज के यूजर हैं और One UI 7 बीटा अपडेट पाना चाहते हैं, तो आपको Samsung मेंबर्स ऐप का इस्तेमाल करना होगा। ऐप में आपको One UI बीटा प्रोग्राम का बैनर दिखेगा, उस पर क्लिक करके आप बीटा प्रोग्राम में ऐड हो सकते हैं। एक बार आप प्रोग्राम में शामिल हो जाएंगे, तो आपको One UI 7 का OTA अपडेट ऑटोमेटिकली मिल जाएगा।

फाइनल अपडेट

Samsung ने पहले ही बता दिया है कि One UI 7 का स्टेबल रोल-आउट अप्रैल में शुरू होगा। इसका मतलब है कि अप्रैल में सभी यूजर्स को ये अपडेट मिल जाएगा। बीटा टेस्टिंग के दौरान यूजर्स के फीडबैक के बेस पर कंपनी फाइनल अपडेट में सुधार करेगी, जिससे यूजर्स को एक शानदार एक्सपीरियंस देगा।

Samsung ने Galaxy S23 सीरीज के लिए Android 15- आधारित One UI 7 बीटा अपडेट जारी करके यूजर्स को एक बड़ा अपडेट दिया है। ये अपडेट यूजर्स को नए फीचर्स और शानदार सेफ्टी देगा। Samsung ने यूजर्स से फीडबैक देने की रिक्वेस्ट की है, जिससे कंपनी फाइनल अपडेट को और बेहतर बना सकेगी। ये अपडेट सैमसंग के यूजर्स के लिए एक अच्छा एक्सपेरिएंस होगा।

Advertisements

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join
Scroll to Top