Home » Mobile Review » Vivo X200 Ultra और X200 Mini भारत में जल्द होगा लॉन्च – जानें कीमत और फीचर्स!

Vivo X200 Ultra और X200 Mini भारत में जल्द होगा लॉन्च – जानें कीमत और फीचर्स!

Vivo X200 Ultra and X200 Mini
Advertisements

Vivo India प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में अपने नए स्मार्टफोन्स X200 अल्ट्रा और X200 मिनी स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करने की प्लान कर रहा है। ये X200 Pro, की शानदार बिक्री के बाद लॉन्च करने का प्लान बनाया गया है, जिसने प्रीमियम सेगमेंट में Vivo के वैल्यू को बढ़ाया है। Vivo की X सीरीज शानदार कैमरा क्वालिटी के लिए जानी जाती है। इस स्मार्टफोन का शानदार कैमरा इसको अलग पहचान देता है, और यूजर्स को हाई क्वालिटी वाले कैमरा एक्सपीरियंस भी देता है।

लॉन्च डेट

सामने आयी जानकारियों के अनुसार X200 Ultra, जो अभी तक ग्लोबली लॉन्च नहीं हुआ है, अप्रैल में चीन में अपनी शुरुआत करेगा। X200 Pro की भारत में हुई जबरदस्त बिक्री ने Vivo India को X200 अल्ट्रा को भी भारत में लॉन्च करने के लिए प्लान किया गया है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में बताया गया है कि X200 Pro भारत में पूरी तरह से बिक चुका है, और उन्हें और यूनिट्स की जरुरत है। आइये, इस स्मार्टफोन के अन्य डिटेल्स के बारे में जानते है।

कीमत

X200 Pro की शुरुआती कीमत 94,999 रुपये है, और X Fold 3 Pro की कीमत 1,59,999 रुपये है। X200 Ultra की कीमत इन दोनों के बीच हो सकती है। X200 मिनी की कीमत 71,999 रुपये और X200 Pro के बीच हो सकती है। वीवो ने भारत में अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन, X Fold 3 Pro को लॉन्च करके अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट में पहचान बनाई है।

Advertisements

टक्कर

Vivo India को Xiaomi की नई 15 series से कड़ी टक्कर मिल रहा है। Xiaomi 15 Ultra Leica के साथ को इंजीनियर कैमरे के साथ आता है, 1-इंच सोनी LYT900 सेंसर और Vivo के जैसा 200MP HP9 टेलीफोटो लेंस का यूज करता है, जो Snapdragon 8 Elite चिपसेट से चलता है। Xiaomi 15 में 6.36-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। Xiaomi 15 Ultra X200 Pro से अच्छा परफॉरमेंस कर रहा है।

सॉफ्टवेयर

Vivo Funtouch OS, अपने Android स्किन पर काम कर रहा है। OriginOS AI फीचर्स के साथ चीन में फेमस है, यह Google सर्विस के साथ ग्लोबल मार्केट के लिए कम अच्छा है। Vivo शानदार यूजर एक्सपीरियंस के लिए Funtouch OS में कुछ ओरिजिनओएस फीचर्स को ऐड कर रहा है। X200 Ultra और X200 मिनी के साथ प्रीमियम सेगमेंट में बहुत फेमस होने वाला है।

जल्द ही इन स्मार्टफोन्स को भारत में लांच कर दिया जायेगा, अभी इसकी लॉन्च की कोई ओफिसिअल डिटेल्स सामने नहीं आयी है।

Advertisements

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join
Scroll to Top